Maha Kumbh में वायरल हुईं Harsha Richhariya ने 55 फेक आईडी के खिलाफ दर्ज कराई FIR

Maha Kumbh में वायरल हुईं Harsha Richhariya ने 55 फेक आईडी के खिलाफ दर्ज कराई FIR

भोपाल, मध्य प्रदेश: महाकुंभ से चर्चित हुईं मॉडल हर्षा रिछारिया ने साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। हर्षा का आरोप है कि दूसरे धर्म के लोगों की वजह से सोशल मीडिया पर उनकी बदनामी हो रही है। उन्होंने कहा कि मैंने साइबर पुलिस में करीब 55 फेक आइडी के खिलाफ आवेदन दिया है। इन सबके खिलाफ साइबर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। साथ ही मेरे खिलाफ गलत वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर मुझको बदनाम करने की साजिश की जा रही है।br br #harsharichhariya #mahakumbh #harsharichhariyavideo #viralvideo #bhopal #cyberpolice


User: IANS INDIA

Views: 17

Uploaded: 2025-03-03

Duration: 02:35

Your Page Title