Maa Gang की कृपा से ही मुझे दशकों तक  Uttarakhand की सेवा का सौभाग्य मिला है :  PM Modi

Maa Gang की कृपा से ही मुझे दशकों तक  Uttarakhand की सेवा का सौभाग्य मिला है :  PM Modi

उत्तराखंड : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के हर्षिल में एक जनसभा में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जीवनदायिनी मां गंगा के इस शीतकालीन स्थल पर एक बार फिर यहां आकर मैं धन्य हो गया हूं। मां गंगा की कृपा से ही मुझे दशकों तक उत्तराखंड की सेवा का सौभाग्य मिला है। मैं मानता हूं कि उन्हीं के आशीर्वाद से मैं काशी तक पहुंचा और अब सांसद के रूप में काशी की सेवा कर रहा हूं। इसीलिए मैंने काशी में कहा भी था कि मुझे मां गंगा ने बुलाया है। कुछ महीने पहले मुझे ये भी अनुभूति हुई कि जैसे मां गंगा ने मुझे अब गोद ले लिया है। ये मां गंगा की ही दुलार है, अपने इस बच्चे के प्रति उनका स्नेह है कि आज मैं उनके मायके मुखवा गांव आया हूं।br br #MaaGanga #Uttarakhand #PMModi #PrimeMinister #NarendraModi #Harshil #Kashi #Mukhwavillage


User: IANS INDIA

Views: 5

Uploaded: 2025-03-06

Duration: 01:44

Your Page Title