सड़क का नाम बदलने की BJP MP Dinesh Sharma ने बताई सच्चाई

सड़क का नाम बदलने की BJP MP Dinesh Sharma ने बताई सच्चाई

दिल्ली – बीजेपी के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने नेम प्लेट में तुगलक लेन की जगह विवेकानंद मार्ग लिखने पर सफाई देते हुए कहा कि मैं नहीं जानता कि कौन लोग विवाद कर रहे हैं क्योंकि इसमें कोई विवाद ही नहीं है। मैं कल ही आया तो मुझसे पूछा गया कि नेम प्लेट पर क्या लिखा जाए मैं कहा कि आस-पास जो लिखा है वो लिख दो। नेम प्लेट में वहीं लिखा गया है। नाम बदलना राज्य सरकार और नगर पालिका की जिम्मेदारी है, सांसद की नहीं। एएमयू में होली पर रोक लगाए जाने के मुद्दे पर कहा कि शैक्षणिक संस्थाओं में भेदभाव नहीं होना चाहिए। लोग होली, ईद, रमजान सब लोग मिलकर मनाएं। मोहम्मद शमी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कई बड़े मौलानाओं ने कहा कि सफर में रहने पर रोजे से छूट मिलती है। मुझे लगता है कि इस मुद्दे मुस्लिम धर्म गुरुओं को बचना चाहिए। अखिलेश यादव द्वारा नाविक को लेकर जो बयान दिया है उसको लेकर दिनेश शर्मा ने कहा कि ये एक छोटा बयान है।br br #TUGLAQLANE #DINESHSHARMA #BJP #VIVEKANANDMARG #AKHILESHYADAV #SHAMIbr


User: IANS INDIA

Views: 45

Uploaded: 2025-03-07

Duration: 04:03

Your Page Title