Navsari में PM Modi ने जी-सफल और जी-मैत्री योजना का किया शुभारंभ

Navsari में PM Modi ने जी-सफल और जी-मैत्री योजना का किया शुभारंभ

नवसारी, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर हैं इस दौरान पीएम मोदी ने गुजरात के नवसारी में विकास कार्यों का शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि गुजरात की इस धरती से मैं सभी देशवासियों को, देश की सभी माताओं-बहनों को महिला दिवस की शुभकामनाएं भी देता हूं। आज यहां गुजरात सफल और गुजरात मैत्री इन दो योजनाओं का शुभारंभ हुआ है। अनेक योजनाओं के पैसे भी महिलाओं के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए गए हैं और इसके लिए भी मैं सभी को बधाई देता हूं ।br br #PMModi #G-Saphal #G-Maitrischeme #Navsari #surat-general #PMModiinGujarat #GujaratNavsaridistrict


User: IANS INDIA

Views: 153

Uploaded: 2025-03-08

Duration: 01:02