श्री श्री रविशंकर ने किया आह्वान- नक्सलवाद छोड़ें, मुख्यधारा में आएं

श्री श्री रविशंकर ने किया आह्वान- नक्सलवाद छोड़ें, मुख्यधारा में आएं

Raipur : रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में श्री श्री रविशंकर (Sri Sri Ravi Shankar) के शंखनाद महासत्संग कार्यक्रम का आयोजन 11 मार्च को किया गया। इसमें श्री श्री रविशंकर ने नक्सलवाद (Naxalism) से प्रभावित युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि आप विकास की मुख्यधारा (Mainstream) में आएं, हम आपके साथ खड़े हैं, हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ को उत्तम और भारत को श्रेष्ठ बनाएंगे। जहां सभी के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा (Education), रोजगार और सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो। गरीबों के उत्थान के कार्यों हों। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में शांति और समृद्धि आवश्यक है। जब शांति होगी तो समृद्धि आएगी। आप जब हमारे साथ आएंगे तो आपको भी समता, समृद्धि और न्याय मिलेगा। बंदूक (Gun) से कोई काम नहीं बनता। आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर महाराज ने आर्ट ऑफ लिविंग के सिद्धांतों की सारगर्भित जानकारी अपने संबोधन में दी। उन्होंने उपस्थित लोगों को ध्यान (Meditation) कराया। ध्यान के दौरान हजारों श्रद्धालुओं द्वारा उच्चारित ॐ ध्वनि से रायपुर का साइंस कॉलेज मैदान तरंगित हो उठा। शंखनाद महा सत्संग में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने कहा कि श्री श्री रविशंकर का संस्थान योग, ध्यान और मानवता के कल्याण का अच्छा कार्य कर रहा है। कार्यक्रम के अंत में भजन की धुन पर पूरा मैदान झूम उठा। श्री श्री रविशंकर (Sri Sri Ravishankar) रैंप पर चलकर लोगों के पास पहुंचे और उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर बस्तर (Bastar) विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष लता उसेंडी, भाजपा (BJP) प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


User: Patrika

Views: 64.7K

Uploaded: 2025-03-11

Duration: 04:40

Your Page Title