Trump Doubles Tariffs: Canada के खिलाफ Trump का कड़ा कदम, 50% Tariff का लिया फैसला |GoodReturns

Trump Doubles Tariffs: Canada के खिलाफ Trump का कड़ा कदम, 50% Tariff का लिया फैसला |GoodReturns

Trump Doubles Tariffs: अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालते ही डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने दुनिया में ट्रेड वॉर(Trade War) की शुरुआत कर दी. बीते दिनों उन्होंने कनाडा से इंपोर्टेड सामान पर 25 के टैरिफ(Tariff) का ऐलान किया, तो पलटवार करते हुए कनाडा(Canada) ने भी बिजली(Electricity) पर 25 टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी. इसके बाद Canada पर टैरिफ को टाल दिया गया, लेकिन अब एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर अपने तेवर कड़े कर दिए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, US President ने कनाडा से स्टील और एल्युमिनियम इम्पोर्ट(steel and aluminum Import) पर टैरिफ को दोगुना करने का ऐलान किया है.


User: Goodreturns

Views: 7

Uploaded: 2025-03-12

Duration: 03:23