Holi 2025: Owaisi के गढ़ में होली पर कैसा फरमान, Sambhal में Masjid पर तिरपाल | वनइंडिया हिंदी

Holi 2025: Owaisi के गढ़ में होली पर कैसा फरमान, Sambhal में Masjid पर तिरपाल | वनइंडिया हिंदी

Holi 2025: होली के त्योहार को लेकर पूरे देश में खासा उत्साह देखा जा रहा है... वहीं जुमे को लेकर मुस्लिम भाई (Muslim) भी खासे उत्साहित है... लेकिन होली और जुमे के एक ही दिन पड़ने से धार्मिक उन्माद फैलाने का डर भी सता रहा है... ऐसे में दिल्ली से लेकर यूपी तक प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है... होली को लेकर कई एडवाइजरी जारी की जा रही है... यूपी के संभल (UP Sambhal) में एहतियात के तौर पर मस्जिदों को तिरपाल से ढका गया है. तो वहीं ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के गढ़ यानि हैदराबाद में भी होली को लेकर पुलिस (Hyderabad Police) ने एक ऐसी एडवाइजरी जारी की है जिस पर अब सवाल भी उठ रहे हैं.


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 6

Uploaded: 2025-03-13

Duration: 03:07