India-New Zealand की संयुक्त प्रेस वार्ता में PM Modi ने आतंकवाद को लेकर की चर्चा

India-New Zealand की संयुक्त प्रेस वार्ता में PM Modi ने आतंकवाद को लेकर की चर्चा

दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री लक्सन संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हम दोनों एकमत हैं। चाहे 15 मार्च, 2019 का क्राइस्टचर्च आतंकी हमला हो या 26 नवंबर, 2008 का मुंबई हमला, आतंकवाद किसी भी रूप में अस्वीकार्य है। आतंकी हमलों के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई आवश्यक है। आतंकवादी, अलगाववादी और कट्टरपंथी तत्वों के खिलाफ हम मिलकर सहयोग करते रहेंगे।br इस संदर्भ में न्यूजीलैंड में कुछ गैर-कानूनी तत्वों द्वारा भारत-विरोधी गतिविधियों को लेकर हमने अपनी चिंता साझा की। हमें विश्वास है कि इन सभी गैर-कानूनी तत्वों के खिलाफ हमें न्यूजीलैंड सरकार का सहयोग आगे भी मिलता रहेगा।br br #Delhi #jointpressconference #PrimeMinisterModi #NewZealand #PMLuxon #terrorism #Christchurchterroristattack #Mumbaiattack #terroristattacks #anti-Indiaactivities #illegalelements #NewZealandgovernment


User: IANS INDIA

Views: 5

Uploaded: 2025-03-17

Duration: 01:47

Your Page Title