गुजरात टाइटंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले नेहरा, पटेल और गिल

गुजरात टाइटंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले नेहरा, पटेल और गिल

IPL 2025 सीजन की शुरुआत से पहले गुजरात टाइटंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित हुई। इस दौरान कप्तान शुभमन गिल, कोच आशीष नेहरा, पार्थिव पटेल और CEO मौजूद रहे। शुभमन गिल ने बताया कि इंग्लैंड के खिलाड़ी जोश बटलर को टीम में विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है। उन्होंने कहा, नया साल, नया सीजन, नए जोश के साथ हम मैदान पर उतरेंगे।' शुभमन गिल ने कहा, जब मैं फील्ड पर रहूंगा तो कप्तान की तरह खेलूंगा लेकिन जब बैटिंग करूंगा तब सिर्फ एक बल्लेबाज की तरह खेलूंगा।br br #IPL2025 #GujaratTitans #ShubmanGill #JoshButtler #Cricket #GTPressConference


User: IANS INDIA

Views: 2.3K

Uploaded: 2025-03-19

Duration: 03:08

Your Page Title