Saharanpur Crime: सहारनपुर BJP नेता ने 3 बच्चों की क्यों ली जान | वनइंडिया हिंदी #Shorts

Saharanpur Crime: सहारनपुर BJP नेता ने 3 बच्चों की क्यों ली जान | वनइंडिया हिंदी #Shorts

Saharanpur Crime: सहारनपुर के (Saharanpur) सांगाखेड़ा में बीजेपी (BJP Leader) के एक नेता ने ऐसे वारदात को अंजाम दिया है जिसने सबको हिलाकर रख दिया है. बीजेपी के इस नेता का नाम योगेश रोहिला (Yogesh Rohilla) है. योगेश रोहिला ने अपनी पत्नी और तीन मासूम बच्चों को अपने ही लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी. जिसके बाद तीनों मासूमों के साथ उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान योगेश रोहिला के तीनों बच्चों की जान चली गई है. वहीं उसकी पत्नी (Yogesh Rohilla Wife Neha) जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. योगेश रोहिला के तीनों बच्चों में 2 लड़के और एक लड़की थी. शिवांश जिसकी उम्र महज 4 साल, देवांश जिसकी उम्र महज 7 साल और तीनों में सबसे बड़ी बेटी थी. जिसका नाम श्रद्धा जिसकी उम्र 8 साल थी. वहीं बीजेपी नेता (Saharanpur BJP Leader) योगेश रोहिला की पत्नी का नाम नेहा है और उनकी उम्र 32 साल है.


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 37

Uploaded: 2025-03-22

Duration: 01:06