"युवती हत्या कांड: आरोपी फरार, पुलिस ने जारी किया लुकआउट नोटिस!"

"युवती हत्या कांड: आरोपी फरार, पुलिस ने जारी किया लुकआउट नोटिस!"

गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात में लसुड़िया थाना क्षेत्र में हुई युवती की हत्या के मामले में पुलिस को आरोपियों के विदेश भागने का अंदेशा है, जिसे देखते हुए पुलिस ने घटना के वक्त घर में मौजूद पांचों युवकों और एक युवती के खिलाफ लुक आऊट नोटिस जारी करने जा रही है वहीं आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनके भागने के रास्तों की और पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश कर रही है।br दरअसल ग्वालियर निवासी युवती भावना की हत्या के मामले में पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमार कार्रवाई कर रही है। पुलिस की अलग अलग टीम भोपाल, ग्वालियर और दतिया के लिए रवाना हुई है। वहीं पुलिस के पास भावना को अस्पताल में भर्ती कर भागने के दो सीसीटीवी भी पहुंचे हैंजिस्मे आधार पर पुलिस ने शहर के चौराहों पर लगे सीसीटीवी के माध्यम से आरोपी युवकों की लोकेशन पता की है जहां से युवक युवती टैक्सी कार को बायपास पर छोड़कर बुलेट से बायपास से भोपाल की बसें बैठकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं इस मामले में डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा का कहना है कि आरोपियों में से तीन को चिन्हित कर लिया है और उनकी तलाश के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं आरोपियों ने कार बायपास पर छोड़ी और बाइक से भोपाल की और रवाना हुए हैं जहां सीसीटीवी से उनकी जानकारी।मिली है। विश्वकर्मा का कहना है कि आरोपियों के विदेश भागने की संभावना के चलते इंदौर पुलिस ने लुक आउट नोटिस भी जारी किया है यदि आरोपी विदेश भागने की तैयारी करते हैं तो उन्हें एयरपोर्ट से ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


User: Zordaar Headlines

Views: 1

Uploaded: 2025-03-24

Duration: 03:07

Your Page Title