BJP एक खतरनाक खेल खेल रही है – Pramod Tiwari

BJP एक खतरनाक खेल खेल रही है – Pramod Tiwari

दिल्ली – कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने लंदन में ममता बनर्जी के भाषण के दौरान हुए हंगामे पर कहा कि बीजेपी एक खतरनाक खेल खेल रही है। इनके नेता भी विदेशों में जाते हैं तो इस तरह के हालात से देश की छवि खराब होती है। उन्होंने ममता बनर्जी के भेदभाव को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि उनको ये बोलने का अधिकार है। कन्हैया के मंदिर में दर्शन के बाद मंदिर को धोने के मामले पर उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार हिंदू नहीं है ? क्या हिंदुत्व का सर्टिफिकेट बीजेपी जारी करेगी ? कन्हैया एक हिंदू हैं। जिन लोगों ने मंदिर को धोया है मैं उनकी निंदा करता हूं। इमीग्रेशन बिल को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले 11 साल से बीजेपी की सरकार है तो पिछले 11 साल से आए बांग्लादेशियों की जिम्मेदारी बीजेपी की है क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय सीमा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है। बांग्लादेशियों के भारत की गुनाहगार बीजेपी है।br br #PRAMODTIWARI #BJP #CONGRESS #MAMATABANERJEE #KANHAIYAKUMAR


User: IANS INDIA

Views: 72

Uploaded: 2025-03-28

Duration: 02:05