Watch Video: चेटीचंड महोत्सव : भक्ति, संस्कृति और उल्लास का संगम

Watch Video: चेटीचंड महोत्सव : भक्ति, संस्कृति और उल्लास का संगम

सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव चेटीचंड का पर्व जैसलमेर में धार्मिक श्रद्धा और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया। झूलेलाल सिंधी पंचायत, राजस्थान सिंधी अकादमी और सिन्धु युवा मंडल के तत्वावधान में शोभायात्रा, भजन संध्या और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। रविवार सुबह गांधी कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर में ध्वजारोहण के साथ उत्सव की शुरुआत हुई। इस अवसर पर 'आयो लाल, झूलेलाल' और 'जे को चवंदो झूलेलाल, तेंजां थिंदा बेड़ा पार' के जयघोष गूंज उठे। इसके बाद विशेष आरती-पूजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। लखन वाधवानी, कुंदनलाल वाधवानी, भगवानदास बृजाणी, हीरालाल साधवानी और संगीता हरवानी ने भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तिमय माहौल बना दिया।br


User: Patrika

Views: 11

Uploaded: 2025-03-30

Duration: 00:38

Your Page Title