हमारी मांगे पूरी होने तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा : Sarwan Singh Pandher

हमारी मांगे पूरी होने तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा : Sarwan Singh Pandher

अमृतसर ( पंजाब ) - किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक ने पंजाब के 17 जिलों में 35 स्थानों पर पंजाब सरकार के मंत्रियों और विधायकों के घरों के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि यह घेराव दोपहर 12 बजे से 12 बजे तक चलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से हमारी 12 मांगें हैं और वे मांगें जीवन भर के लिए हैं। उन्होंने पंजाब सरकार से अपील करते हुए कहा कि सरकार को शंभू और खनौरी सीमाओं पर चोरी हुए सामान की भरपाई करनी चाहिए और 20 मार्च को शंभू मोर्चा पर किसान नेता बलवंत सिंह बेहरामके को लाठियों से पीटने वाले एसएचओ हरप्रीत सिंह को बर्खास्त किया जाए। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।br br #FARMERSPROTEST #PUNJAB #SKM #KMM #PMMODI #BHAGWANTMAN


User: IANS INDIA

Views: 23

Uploaded: 2025-03-31

Duration: 04:19

Your Page Title