Waqf Amendment Act व्यवस्था में सुधार के लिए लाया गया है : Mukhtar Abbas Naqvi

Waqf Amendment Act व्यवस्था में सुधार के लिए लाया गया है : Mukhtar Abbas Naqvi

दिल्ली – पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने वक्फ संशोधन कानून को लेकर कहा कि कम्युनल कुंड का कांस्पीरेसी झुंड काल्पनिक कन्फ्यूजन क्रिएट करने में लगा हुआ है और समाज के सौहार्द को छिन्न-भिन्न करना ही इसका मकसद है। वक्फ का संशोधन संवैधानिक है और वह आस्था का संरक्षण है तथा व्यवस्था का सुधार है। यह शुद्ध रूप से आस्था के संरक्षण पर गारंटी वाला कानून है। कांग्रेस के अधिवेशन पर बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी धर्म और राजनीति की बात करती है तो मजाक लगता है। कांग्रेस पार्टी वह पार्टी है जिसने सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के छल से संवैधानिक और समावेशी सशक्तिकरण के बल का अपहरण किया है। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के 10 साल होने पर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पूरी दुनिया के आर्थिक तंगी और मंदी के दौर को पछाड़ते हुए मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने आर्थिक स्थिरता के साथ-साथ समावेशी सशक्तिकरण के लिए जो काम किया है प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना उसी का परिणाम रहा है। अमेरिका के टैरिफ लगाने के बाद आर्थिक बाजार में जो माहौल है उसे पर बीजेपी नेता ने कहा कि भारत का हित सुरक्षित हाथों में हैं। नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था सुरक्षित है और मजबूत भी है और महफूज भी है।br br #BJP #RAHULGANDHI #MUKHTARABBASNAQVI #PMMODI #USA #MUDRALOAN


User: IANS INDIA

Views: 609

Uploaded: 2025-04-08

Duration: 03:43