भारत विकास और विरासत दोनों को साथ लेकर चल रहा है – PM Modi

भारत विकास और विरासत दोनों को साथ लेकर चल रहा है – PM Modi

वाराणसी ( यूपी ) – पीएम मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बनारस अब दुनिया के चुनिंदा शहरों में होगा जहां सिटी रोप वे की सुविधा होगी। बनारस में विकास का कोई भी काम होता है, तो इसका लाभ पूर्वांचल के नौजवानों को होता है। हमारी सरकार का जोर इस पर भी है कि काशी के युवाओं को स्पोर्ट्स में आगे बढ़ने के मौके मिलें। 2036 में ओलंपिक भारत में हो उसके लिए हम लगे हुए हैं लेकिन ओलंपिक में मेडल चमकाने के लिए आपको अभी से लगना पड़ेगा। इसलिए आज बनारस में नए स्टेडियम बन रहे हैं, नया स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स खुल गया है। भारत आज विकास और विरासत दोनों एक साथ चल रहा है। इसका सबसे बढ़िया मॉडल हमारा काशी बन रहा है। यहां गंगा जी का प्रवाह है और भारत की चेतना का भी प्रवाह है। भारत की आत्मा उसकी विविधता में बसती है और काशी उसकी सबसे सुंदर तस्वीर है।br br #PMMODI #VARANASI #KASHI #BANARAS #SPORTS #DEVELOPMENTbr


User: IANS INDIA

Views: 1

Uploaded: 2025-04-11

Duration: 02:34

Your Page Title