Anandpur Dham में PM Modi ने अपनी सरकार के सेवा संकल्प पर कही बड़ी बात

Anandpur Dham में PM Modi ने अपनी सरकार के सेवा संकल्प पर कही बड़ी बात

आनंदपुर धाम, मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के अशोकनगर में स्थित आनंदपुर धाम पहुंचे। यहां आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गरीबों और वंचितों के उत्थान का संकल्प, सबका साथ, सबका विकास का मंत्र और सेवा की भावना, आज ये सिर्फ सरकार की नीति का हिस्सा ही नहीं है, बल्कि उसकी मूल प्रतिबद्धता भी है। जब हम सेवा के संकल्प में जुटते हैं, तो हम दूसरों का भला तो करते ही हैं, साथ ही अपना चरित्र भी निखारते हैं।br br #PMModi #AnandpurDham #Ashoknagar #SabkaSaathSabkaVikas #InclusiveDevelopment #CommitmentToService #UpliftmentOfPoor #NationBuilding #PublicWelfare


User: IANS INDIA

Views: 13

Uploaded: 2025-04-11

Duration: 02:51