Hanuman Jayanti पर Dewas के Khedapati Maruti Mandir में लगा भक्तों का तांता

Hanuman Jayanti पर Dewas के Khedapati Maruti Mandir में लगा भक्तों का तांता

देवास, एमपी : आज देश में हनुमान जयंती की धूम है। सुबह से मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा है। देवास के श्री खेड़ापति मारुति मंदिर में भी बड़ी संख्या में हनुमान भक्त पहुंचे। महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। श्री खेड़ापति मारुति मंदिर में सुबह 6:00 बजे महाआरती की गई। फूल बंगला भी सजाया गया। अल सुबह से ही मंदिर में भारी संख्या में भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। मंदिर के पुजारी तृप्तेश उपाध्याय ने बताया कि श्री खेड़ापति मंदिर अति प्राचीन है। हनुमान जयंती के अवसर पर दिन भर खेड़ापति सरकार के दरबार में भक्तों के आने का सिलसिला जारी रहेगा। विशेष पूजन अनुष्ठान महा आरती भी संपन्न की जाएगी।br br #HanumanJayanti #HanumanJanmotsav #HanumanJanmotsav2025 #HanumanJayanti2025 #Dewas #KhedapatiMarutiMandir #MPbr


User: IANS INDIA

Views: 41

Uploaded: 2025-04-12

Duration: 01:07

Your Page Title