Neemuch के प्राचीन Manshapurna Balaji Temple में Hanuman Jayanti की धूम

Neemuch के प्राचीन Manshapurna Balaji Temple में Hanuman Jayanti की धूम

नीमच, मध्य प्रदेश : नीमच के शिक्षक कॉलोनी स्थित प्राचीन मंशापूर्ण बालाजी मंदिर में आज हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। यहां सुबह से ही भक्त मंशापूर्ण बालाजी के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। हनुमान जन्मोत्सव को लेकर मंदिर समिति ने व्यापक व्यवस्थाए की हुई हैं। सुबह विशाल प्रभातफेरी और शोभायात्रा निकाली गई जो एलआईसी चौराहा, अंबेडकर मार्ग होते हुए वापस मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। इस प्रभातफेरी में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष जय श्री राम और हनुमान जी के जयकारे लगाते हुए डीजे और ढोल की थाप पर झूमते हुए निकले।br br #HanumanJayanti #HanumanJanmotsav #HanumanJanmotsav2025 #HanumanJayanti2025 #Neemuch #BalajiTempleNeemuch #mp


User: IANS INDIA

Views: 8

Uploaded: 2025-04-12

Duration: 02:06

Your Page Title