West Bengal में हुए उपद्रव को लेकर Mukhtar Abbas Naqvi ने ममता सरकार को घेरा

West Bengal में हुए उपद्रव को लेकर Mukhtar Abbas Naqvi ने ममता सरकार को घेरा

दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुए उपद्रव को लेकर कहा कि एक चीज हमें समझनी होगी ये जो वक्फ का संशोधन हुआ है इसको लेकर जो भय, भ्रम और भड़काने की जो आफत है उसको हमें भरोसे की ताकत से ध्वस्त करना होगा। जो लूट की लंका थी उसमें कानून का डंका बजा है, तो इससे लूट लॉबी के लूटलोलुप लोग जो हैं वो लामबंद होंगे। ये लामबंदी इस बात का प्रमाण है कि सुधार बिल्कुल सही दिशा में हुआ है और जो तीर लगा है वो सही दिशा में लगा है। किसी की भी धार्मिक आस्था को खतरा नहीं है और ये प्रशासनिक व्यवस्था के सुधार के लिए है। वहीं उदित राज के तहव्वुर राणा को लेकर दिए बयान पर कहा कि कांग्रेसी किसी भी आतंकी के मारे जाने पर विलाप करने लगते हैं। आपको याद होगा आतंकवादी ओसामा बिन लादेन जब मारा गया था तो कांग्रेस के नेता उसके प्रति श्रद्धा दिखा रहे थे। आतंकवाद और इनका चोली दामन का साथ है।br br #MukhtarAbbasNaqvi #WaqfAmendment #MurshidabadViolence #BJPLeader #AdministrativeReform #ReligiousHarmony #AntiTerrorStand #CongressControversy #OsamaBinLaden #PoliticalDebate


User: IANS INDIA

Views: 0

Uploaded: 2025-04-12

Duration: 04:24

Your Page Title