Watch Video: शांतिपूर्ण ढंग से 12 केंद्रों पर संपन्न हुई परीक्षा

Watch Video: शांतिपूर्ण ढंग से 12 केंद्रों पर संपन्न हुई परीक्षा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से शनिवार को जेल प्रहरी सीधी भर्ती-2024 परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। जैसलमेर मुख्यालय पर कुल 12 केंद्रों पर आयोजित की गई परीक्षा में कुल 75.80 प्रतिशत अभ्यॢथयों ने भागीदारी की। जानकारी के अनुसार पहली पारी में 3133 में से 2322 अभ्यॢथयों ने परीक्षा दी और 811 गैरहाजिर रहे। इस तरह से 74.11 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। दूसरी पारी में 3134 पंजीकृत अभ्यॢथयों में से 2429 ने परीक्षा दी और 705 जने अनुपस्थित रहे। इस तरह से 77.50 प्रतिशत परीक्षा में बैठे। दोनों पारियों को मिलाकर 6267 में से 4751 अभ्यॢथयों ने परीक्षा में भाग लिया और 1516 गैरहाजिर रहे। कुल उपस्थिति 75.


User: Patrika

Views: 132

Uploaded: 2025-04-12

Duration: 00:30

Your Page Title