सामाजिक न्याय और संविधान के प्रति BJP की प्रतिबद्धता जगजाहिर है – Ashish Sood

सामाजिक न्याय और संविधान के प्रति BJP की प्रतिबद्धता जगजाहिर है – Ashish Sood

दिल्ली – दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने मैराथन को लेकर कहा कि सामाजिक न्याय और संविधान के प्रति बीजेपी की प्रतिबद्धता जगजाहिर है। यही कारण है कि देश में पंच तीर्थों की स्थापना हुई। अंबेडकर जयंती के अवसर पर देश के सभी राज्यों की राजधानी में कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। हम दिल्ली में भी सामाजिक न्याय के पुरोधा के नाते, संविधान के निर्माता के नाते अंबेडकर जी को स्मरण करने के लिए हमारी सरकार इस बात को जनता के बीच पहुंचाने का काम कर रही है। हम इसी उपलक्ष्य में इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। वक्फ कानून को लेकर बंगाल में हुई हिंसा को लेकर उन्होंने कहा कि हम आज संविधान के निर्माता को हम याद कर रहे हैं। संविधान में वक्फ नाम की चीज नहीं थी। जो लोग ये काम कर रहे हैं आज इस दिन पर बात करके हम अंबेडकर जी की आत्मा को कष्ट नहीं पहुंचा सकते हैं।br br br #ASHISHSOOD #CONSTITUTION #AMBEDKAR #BJP #DELHI


User: IANS INDIA

Views: 9

Uploaded: 2025-04-13

Duration: 03:32

Your Page Title