PM Awas Yojana से बिहार के बेगूसराय में बदला लोगों का जीवन

PM Awas Yojana से बिहार के बेगूसराय में बदला लोगों का जीवन

बेगूसराय ( बिहार ) – बिहार के बेगूसराय जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री के प्रति कृतज्ञता जाहिर की है। लाभार्थियों में नगर निगम के वार्ड नंबर 20 और 40 निवासी कालो देवी, रेणु देवी और रीता देवी एवं मटिहानी प्रखंड के निवासी मनोज शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेकर हमारे रहन-सहन में व्यापक सुधार हुआ है। पहले इनका घर कच्चा था जहां बारिश के दिनों में काफी दिक्कत होती थी, वहीं ठंड के मौसम में भी परेशानी होती थी। सांप बिच्छुओं का भय हमेशा बना रहता था। अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान मिल गया है तो आवास की समस्या लगभग समाप्त हो गई है इसके लिए लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया हैं। वहीं मटिहानी प्रखंड के बदलपुरा गांव निवासी नंदन कुमार एवं चंदन प्रसाद सिंह बताते हैं कि प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना पाकर हम लोग काफी लाभान्वित हुए हैं। पहले छोटी-छोटी जरूरत के लिए महाजन के यहां हाथ फैलाना पड़ता था अब किसान सम्मन निधि योजना से 6 हजार रुपया प्राप्त हो जाता है तो हम लोग स्वावलंबी हो चुके हैं। किसी के आगे हाथ पसारने की जरूरत नहीं होती है। br br #BIHAR #PMAWASYOJANA #PMKISANSAMMANNIDHIYOJANA #FARMERS #AWAS #BEGUSARAI br


User: IANS INDIA

Views: 112

Uploaded: 2025-04-14

Duration: 04:25

Your Page Title