Waqf विवाद, Kapil Sibal और Bengal हिंसा पर राधा मोहन अग्रवाल की IANS से बातचीत

Waqf विवाद, Kapil Sibal और Bengal हिंसा पर राधा मोहन अग्रवाल की IANS से बातचीत

जयपुर, राजस्थान: बीजेपी सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल ने IANS से बात करते हुए कहा कि कपिल सिब्बल अक्सर राष्ट्रीय हितों के खिलाफ मामलों में रुचि लेते हैं। एक वकील के रूप में उन्हें केस चुनने का अधिकार है लेकिन जनता को उनके कार्यों का मूल्यांकन करने का भी हक है। वक्फ विवाद पर उन्होंने कहा कि कोई भी कानून बनने पर अदालत में चुनौती दी जा सकती है। वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा। वह राजनीतिक रूप से बेरोजगार हो चुकी है साथ ही बंगाल हिंसा पर उन्होंने टीएमसी की निम्नस्तरीय राजनीति को जिम्मेदार ठहराया जो समझ चुकी है कि उसके दिन अब गिने-चुने हैं।br br #IndianPolitics #RajasthanNews #BJP #Congress #KapilSibal #TMC br


User: IANS INDIA

Views: 11

Uploaded: 2025-04-17

Duration: 05:50

Your Page Title