Banarasi Saree Industry: बुनकरों और उद्यमियों को मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ

Banarasi Saree Industry: बुनकरों और उद्यमियों को मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ

वाराणसी: देश की सांस्कृति राजधानी के रूप में विख्यात वाराणसी की एक पहचान बनारसी साड़ी से भी है। सदियों से यहां सिल्क की साड़ी बनाई जाती हैं और देश ही नहीं पूरी दुनिया में बनारसी साड़ी का कारोबार किया जाता है। काशी के बुनकर पीढ़ियों से बनारसी सिल्क साड़ी बनाने का कार्य कर रहे हैं। इनका कहना है कि पहले बनारसी साड़ी बनाने में तमाम दिक्कतों से जूझना पड़ता था, लेकिन जब से प्रधानमंत्री मोदी काशी के सांसद बने हैं और केंद्र में उनके नेतृत्व में सरकार बनी है, तब से बुनकरों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाई गई हैं, जिनसे उन्हें बहुत लाभ हुआ है। आज देश में ही अच्छी किस्म के रेशम का उत्पादन होता है, जिससे चीनी रेशम पर निर्भरता कम हुई है और बुनकर लोन मिलने से उन्हें अपनी आजीविका कमाने में आसानी हुई है। इसके साथ ही केंद्र सरकार की योजना की वजह से बुनकरों को अपनी बनारसी साड़ियों को बेचने के लिए बिचौलियों पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है। अब उनकी बनाई साड़ी सीधे बड़े-बड़े शहरों में बिकने लगी है, जिससे उनकी कमाई में भी इजाफा हुआ है।br br br #Varanasi #Kashi #BanarasiSaree #SilkSaree #Bunkar #HandloomArtisan #ReshamSamagraScheme #CentralGovernment #PrimeMinisterNarendraModi #ModiGovernment #BanarasiSareeEntrepreneur # BunkarLoan #ODOPScheme #DemandforBanarasiSaree #BanarasiSareeIndustry


User: IANS INDIA

Views: 7

Uploaded: 2025-04-17

Duration: 07:49

Your Page Title