swm news....किरोड़ी बोले...जनहित से जुड़े मुद्दों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

swm news....किरोड़ी बोले...जनहित से जुड़े मुद्दों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

सवाईमाधोपुर. कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री आपके द्वार जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत जिले के सूरवाल, अजनोटी एवं लोरवाडा गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं को गम्भीरता से सुना और मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा जनहित से जुड़े मुद्दों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। br मंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से राजकीय विद्यालयों की भूमि व खेल मैदान पर हो रहे अतिक्रमणों की जानकारी लेकर अतिक्रमियों के के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने सूरवाल से मऊ तक निर्माणाधीन सडक़ की स्थिति का निरीक्षण कर सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्माण कार्य में गुणवत्ता से करने तथा कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। सूरवाल-भगवतगढ़ मार्ग पर हो रहे गड््ढों की स्थिति पर भी संज्ञान लेते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तत्काल सडक़ों की मरम्मत कार्य शुरू करवाने के निर्देश दिए।br जनसुनवाई के दौरान अजनोटी में ग्रामीणों ने मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा को पेयजल आपूर्ति की समस्या से अवगत कराया। इस पर मंत्री ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को समस्या का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत के ढीले तारों व विद्युत खम्भों की शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को तारों को कसवाकर सुरक्षित करने और आवश्यकतानुसार विद्युत पोल लगवाने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीण बत्ती लाल की भैंस की करंट से हुई मौत होने की शिकायत पर विद्युत निगम से 20 हजार रुपए की सहायता राशि दिलवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा, उपखंड अधिकारी अनूप सिंह, सीएमएचओ डॉ.


User: Patrika

Views: 49

Uploaded: 2025-04-17

Duration: 00:17

Your Page Title