उत्तर प्रदेश: बदलते दौर में अस्तित्व बचाने के लिए जूझ रहा है मुरादाबाद का पीतल उद्योग

उत्तर प्रदेश: बदलते दौर में अस्तित्व बचाने के लिए जूझ रहा है मुरादाबाद का पीतल उद्योग

pउत्तर प्रदेश में मुरादाबाद का पीतल उद्योग इस बदलते दौर में अपने अस्तित्व को बचाने के लिए जूझ रहा है. यहां के कारीगरों ने पीढ़ियों से पीतल के बर्तनों पर जटिल डिजाइन तैयार करने की कला को अपनाया है.ppहालांकि बारीक नक्काशी के साथ तैयार किए गए पीतल के उत्पादों के लिए मशहूर मुरादाबाद का ये उद्योग अब अपनी चमक खोता दिख रहा है. पीढ़ियों पुरानी इस विरासत पर खतरा मंडरा रहा है.pp मुरादाबाद के पीतल उद्योग की ओर युवाओं की कम होती दिलचस्पी की वजह सिर्फ दूसरे उद्योगों में बेहतर वेतन वाली नौकरियां नहीं हैं. इसकी एक वजह पीतल के इन सामानों को बनाने के लिए जरूरी धीरज का गुम होना भी है. वैसे इसके लिए कारीगर कई और वजह भी गिनाते हैं.ppकारीगरों का मानना है कि कई ऐसी सरकारी योजनाएं हैं जो इस उद्योग से जुड़े लोगों के लिए मददगार साबित हो रही है.


User: ETVBHARAT

Views: 4

Uploaded: 2025-04-18

Duration: 02:38

Your Page Title