Watch Video: जैसलमेर के चर्चों में प्रभु यीशु मसीह के बलिदान को श्रद्धापूर्वक किया याद

Watch Video: जैसलमेर के चर्चों में प्रभु यीशु मसीह के बलिदान को श्रद्धापूर्वक किया याद

येसु, येसु, येसु नाम… येसु नाम जीवनधाम… ऐसे ही कई भक्ति गीतों की गूंज के साथ शुक्रवार को स्वर्णनगरी जैसलमेर के चर्चों में प्रभु यीशु मसीह के बलिदान को श्रद्धापूर्वक याद किया गया। पो फटते ही चर्चों की घंटियों और प्रार्थनाओं के बीच श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया। गुड फ्राइडे के अवसर पर हुए आराधना कार्यक्रमों में आस्था और संवेदना का अनूठा संगम देखने को मिला। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रभु यीशु के क्रॉस की परिक्रमा कर उनके बलिदान को याद किया। सामूहिक प्रार्थनाओं के दौरान जब प्रभु के मानवता के लिए सहे गए कष्टों का स्मरण किया गया, तो कई आंखें नम हो उठीं। उपस्थित जनों ने अपने पापों के लिए क्षमा याचना की और बेहतर जीवन जीने का संकल्प लिया।


User: Patrika

Views: 60

Uploaded: 2025-04-18

Duration: 00:23

Your Page Title