PM Modi के दौरे को लेकर उत्साहित हैं Saudi Arabia में रहने वाले भारतीय

PM Modi के दौरे को लेकर उत्साहित हैं Saudi Arabia में रहने वाले भारतीय

जेद्दा ( सऊदी अरब ) – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से सऊदी अरब के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इसको लेकर वहां रहने वाले भारतीयों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। जेद्दा में रहने वाली भारतीय सोहा खान का कहना है कि हम बहुत उत्साहित हैं कि प्रधानमंत्री जेद्दा में आ रहे हैं। हम उनको डांडिया दिखाने वाले हैं। यहां पर रहते हुए ये हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है कि वो हमारे लिए यहां पर आएंगे और हम उनके सामने अपना नृत्य प्रस्तुत करेंगे। हम एक हफ्ते से डांस की तैयारी कर रहे हैं। उनके बारे में हमें अच्छा लगता है कि वो हमारे देश के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं और हमारे देश को आगे बढ़ा रहे हैं।br br #SAUDIARABIA #PMMODI #JEDDAH #DANDIYAbr


User: IANS INDIA

Views: 15

Uploaded: 2025-04-22

Duration: 03:36

Your Page Title