Mahagathbandhan के पास ना कोई मुद्दा है और ना ही नेतृत्व है – Neeraj Kumar

Mahagathbandhan के पास ना कोई मुद्दा है और ना ही नेतृत्व है – Neeraj Kumar

पटना ( बिहार )- बिहार की राजधानी पटना में जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला। इस दौरान नीरज कुमार ने कहा कि महागठबंधन की बैठक कहा होती है और किसके पार्टी कार्यालय में होती है ये उनका आंतरिक मामला है। महागठबंधन आज मुद्दा विहीन और नेतृत्व विहीन है। उन्होंने आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर महागठबंधन की बैठक पटना के महुआबाग में जो शानदार और जानदार कोठी बन रही है, जो भ्रष्टाचार का किला बना रहा है, वहां बैठक होती। इससे सहयोगियों को राजनीतिक आत्मज्ञान होता कि कैसे नौकरी के बदले जमीन ली जाती है। हमारी अर्जी है कि जब भी महागठबंधन की बैठक होगी तो महुआबग में हो और जब भी रैली हो तो लालू जी की संपत्ति के खुले मैदान में हो।br br #Mahagathbandhan #RJD #LaluYadav #TejashwiYadav #JDU


User: IANS INDIA

Views: 1.1K

Uploaded: 2025-04-23

Duration: 01:35