मध्य प्रदेश: मंदसौर में बना जहाज जैन मंदिर, 17 सालों में बनकर हुआ तैयार

मध्य प्रदेश: मंदसौर में बना जहाज जैन मंदिर, 17 सालों में बनकर हुआ तैयार

pमध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में मौजूद ये अनोखा जहाज के आकार का जैन मंदिर है. राज्य में ये अपनी तरह का पहला मंदिर होने का गौरव रखता है. जहाज मंदिर की चौड़ाई 36 फीट, लंबाई 110 फीट और ऊंचाई 80 फीट है. जैन समुदाय के बनवाए इस मंदिर को पूरा होने में करीब 17 साल लग गए. इस मंदिर में भगवान पार्श्वनाथ की प्राचीन मूर्ति स्थापित है.इसके बारे में माना जाता है कि ये मूर्ति पास की चंबा नदी से निकली है. जहाज जैन मंदिर के दरवाजे आधिकारिक तौर पर पिछले साल श्रद्धालुओं के लिए खोले गए। ये जल्द ही जैन समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल बन गया है.


User: ETVBHARAT

Views: 132

Uploaded: 2025-04-23

Duration: 01:52