आरओ वाटर प्लांट में संदिग्ध परिस्थितों में मिला युवक का शव, परिजनों जताया हत्या का शक

आरओ वाटर प्लांट में संदिग्ध परिस्थितों में मिला युवक का शव, परिजनों जताया हत्या का शक

अयोध्या। शिवनगर कालोनी पहाड़गंज स्थित एक आरओ वाटर प्लांट में काम करने वाले युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फैक्टी में मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। मृतक दीपक यादव उर्फ रिंकू थाना कैंट के गद्दोपुर का रहने वाला है। शव को वाटर प्लांट के लोग पानी ढ़ोने वाली गाड़ी से लाकर उसके घर छोड़ दिया। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है तथा किसी अनहोनी की बात कह रहे है। br


User: Ayodhya Samachar

Views: 205

Uploaded: 2025-04-24

Duration: 02:08

Your Page Title