LoC पर तनाव, Poonch के आखिरी गांव Salotri के ग्रामीण तैयार कर रहे Bunkers

LoC पर तनाव, Poonch के आखिरी गांव Salotri के ग्रामीण तैयार कर रहे Bunkers

पुंछ, जम्मू-कश्मीर : पहलगाम आतंकी हमले के बाद नियंत्रण रेखा पर तनाव है। इसके चलते पुंछ में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की चौकियों के ठीक सामने स्थित पुंछ जिले के अंतिम गांव सलोत्री के ग्रामीण बंकरों की साफ-सफाई और जरूरी सामान इकट्ठा करने में जुटे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि केंद्र सरकार और पीएम मोदी ने हमें ये बंकर बना कर दिए हैं जो काफी मजबूत और सुरक्षित हैं। अब गोलीबारी होने पर भी हम गांव में अपने बंकरों में ही रह सकते हैं। गौरतलब है कि कारगिल युद्ध के समय गांव में बंकर न होने के कारण गांव सलोत्री के ग्रामीणों को पलायन कर पुंछ नगर जाना पड़ा था। लेकिन आब बंकर बन जाने से ग्रामीणों ने गांव में ही रहने का मन बनाया है।br br #Pahalgam #PahalgamAttack #PahalgamTerrorAttack #Poonch #JammuKashmir #LoC #Bunkers #SalotriVillagebr


User: IANS INDIA

Views: 0

Uploaded: 2025-04-26

Duration: 02:31

Your Page Title