Shashi Tharoor के बयान और Pakistan के YouTube Channel बैन होने पर बोले Mukhtar Abbas Naqvi

Shashi Tharoor के बयान और Pakistan के YouTube Channel बैन होने पर बोले Mukhtar Abbas Naqvi

दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शशि थरूर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुल्क की हिफाज़त से बड़ी कोई इबादत नहीं है। मुल्क से बड़ा कोई मज़हब नहीं और देश से बड़ा कोई देवता नहीं और आज पूरा देश एक स्वर से इस आतंकी अखाड़े को तबाह करने के पक्ष में खड़ा हुआ है। देश यह चाहता है कि इस ज़ुल्म और ज़ुल्म के जल्लादों की ज़मीन को ध्वस्त किया जाए। वहीं इस मुद्दे पर विपक्ष द्वारा संसद के स्पेशल सेशन की मांग किए जाने पर कहा कि विपक्ष को तमाम जो इस तरह के नाजुक मामले होते हैं उनकी नज़ाकत को समझना चाहिए। सरकार ने ऑल पार्टी मीटिंग में अपनी तैयारियों के बारे में बताया था लेकिन अब भी कुछ लोग इस तरह के संवेदनशील मुद्दों पर सियासत करने में लगे हैं। इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर नकवी ने कहा कि आज पूरा मुल्क एक ही स्वर और एक आवाज़ में बोल रहा है। वहीं पाकिस्तान के यूट्यूब चैनल बंद होने पर भी मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रतिक्रिया जाहिर की।br br #IndiaFirst #NationalSecurity #MukhtarAbbasNaqvi #ShashiTharoor #Terrorism #AllPartyMeeting #OppositionPolitics #AsaduddinOwaisi #PakistanYouTubeBanbr


User: IANS INDIA

Views: 7

Uploaded: 2025-04-28

Duration: 03:10

Your Page Title