PM EGP योजना से Bihar Sharif के शंभू कुमार के सपने हुए साकार

PM EGP योजना से Bihar Sharif के शंभू कुमार के सपने हुए साकार

नालंदा, बिहार: बिहार शरीफ के रामचन्द्रपुर नाला रोड स्थित 'जय माता दी समृद्धि इंडस्ट्रीज' के संचालक शंभू कुमार ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना (PMEGP) के तहत मिली सहायता से अपने सपनों को साकार किया है। तीन साल पहले रेडीमेड कपड़ों के छोटे व्यवसाय से शुरुआत करने वाले शंभू कुमार ने इस योजना के तहत 25 लाख रुपये का लोन प्राप्त किया। सब्सिडी मिलने से व्यापार को मजबूत आधार मिला। उन्होंने बताया कि अब उनकी फैक्ट्री में 35 लोग कार्यरत हैं, जिनमें 20 महिलाएं और 15 पुरुष शामिल हैं। ये सभी हाफ पैंट, पजामा और अन्य रेडीमेड कपड़े तैयार करते हैं, जो बिहार और झारखंड के कई जिलों जैसे किशनगंज, बेतिया, पूर्णिया, कटिहार और धनबाद तक सप्लाई किए जाते हैं। शंभू कुमार ने कहा कि लोन मिलने के बाद मशीनों और कच्चे माल की व्यवस्था सुगम हो गई, जिससे उत्पादन बढ़ा। आज उनकी मासिक आय में 50 से 60 हजार रुपये की वृद्धि हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि लोन की लगभग पूरी राशि चुका दी गई है और अगले छह-सात महीनों में शेष राशि भी चुका दी जाएगी।br br #Nalanda #BiharSharif #PMEGP #Entrepreneurship #SuccessStory #SmallBusiness #EmploymentGeneration #WomenEmpowerment #ReadyMadeGarments #BusinessGrowth


User: IANS INDIA

Views: 5

Uploaded: 2025-04-28

Duration: 03:44

Your Page Title