अक्षय तृतीया पर अजय देवगन ने बेल बजाकर की 'रेड 2' के प्रोमोशन की शुरुआत

अक्षय तृतीया पर अजय देवगन ने बेल बजाकर की 'रेड 2' के प्रोमोशन की शुरुआत

मुंबई: महाराष्ट्र: अक्षय तृतीया के मौके पर अजय देवगन ने एनएसई में बेल बजाकर फिल्म 'रेड 2' के प्रोमोशन की शुरुआत की। यह फिल्म मुंबई, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली जैसे स्थानों पर शूट की गई है। समारोह में अजय देवगन के साथ निर्देशक राज कुमार गुप्ता, निर्माता भूषण कुमार और कुमार मंगत पाठक भी मौजूद थे। एनएसई के एमडी और सीईओ आशीष चौहान ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका में हैं जो न्याय के प्रति समर्पण में विश्वास रखते हैं। br br #AjayDevgn #Raid2 #Raid2Promotion #AkshayaTritiya #NSEBellCeremony #RajKumarGupta


User: IANS INDIA

Views: 2K

Uploaded: 2025-04-30

Duration: 03:09

Your Page Title