Akhilesh Yadav के सपा को जातिगत जनगणना का क्रेडिट देने पर बोले Udit Raj

Akhilesh Yadav के सपा को जातिगत जनगणना का क्रेडिट देने पर बोले Udit Raj

दिल्ली: केंद्र सरकार के जातिगत जनगणना से जुड़े फैसले को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि इस सवाल का अभी जवाब नहीं दिया जा सकता लेकिन जातियां उनमें भी हैं। समाजवादी पार्टी कह रही है कि अखिलेश यादव के संघर्ष के कारण केंद्र सरकार को मजबूर होना पड़ा। इस सवाल के जवाब में उदित राज ने कहा कि सबको अपने अपने तरीके से विक्ट्री सेलिब्रेट करने का अधिकार है, सब अपने नेता के बारे में बोलेंगे ही, समाजवादी पार्टी का भी सपोर्ट था। वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर के अमेरिका से पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के बयान पर उदित राज ने कहा कि राहुल गांधी जी ने कहा है कि कांग्रेस पूरी तरह मोदी सरकार के साथ है।br br #CasteCensus #UditRaj #Congress #SP #AkhileshYadav #ModiGovernment #PahalgamAttack #SJaishankar #RahuGandhi #IndianPoliticsbr


User: IANS INDIA

Views: 108

Uploaded: 2025-05-01

Duration: 01:36

Your Page Title