Solar Power ने भारी भरकम Electricity Bill से दिलाई आजादी, Gujarat सरकार से मिली 50% Subsidy

Solar Power ने भारी भरकम Electricity Bill से दिलाई आजादी, Gujarat सरकार से मिली 50% Subsidy

राजकोट, गुजरात : गुजरात सरकार द्वारा सोलर सिस्टम को प्रोत्साहित करने हेतु दी जा रही सब्सिडी योजना ने आम जनता को बड़ी राहत पहुंचाई है। इस योजना से उपभोक्ताओं को न केवल भारी भरकम बिजली बिल से छुटकारा मिल रहा है, बल्कि उनके पैसों की भी बचत हो रही है। राजकोट के गायकवाड़ी क्षेत्र के रहने वाले कमलेशभाई इसका बेहतरीन उदाहरण हैं। उन्होंने अपने घर पर सोलर सिस्टम लगवाया, जिस पर उन्हें सरकार की ओर से लगभग 50 की सब्सिडी मिली। पिछले चार महीनों से इस सोलर सिस्टम का उपयोग कर रहे कमलेशभाई का बिजली बिल अब पूरी तरह शून्य आ रहा है। इतना ही नहीं, जब खपत कम होती है, तो अतिरिक्त यूनिट जमा होती है, जिससे भविष्य में और लाभ मिलता है। कमलेशभाई ने गुजरात सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना न केवल पर्यावरण के लिए अनुकूल है, बल्कि आम लोगों की जेब पर भी सकारात्मक असर डाल रही है। यह योजना हर घर में ऊर्जा स्वावलंबन की दिशा में एक सराहनीय कदम है।br br #SolarPower #SolarPannel #Gujarat #Rajkot #GujaratGovernment #SolarPannel #Subsidy


User: IANS INDIA

Views: 112

Uploaded: 2025-05-04

Duration: 01:18

Your Page Title