Watch Video: भोपा को नई पंचायत बनाने पर आपत्ति दर्ज

Watch Video: भोपा को नई पंचायत बनाने पर आपत्ति दर्ज

जैसलमेर जिले में पंचायतों के पुनर्गठन में कीता पंचायत क्षेत्र के गांव भोपा को नई ग्राम पंचायत बनाने और उसके अंतर्गत पूर्व में भू पंचायत के तहत आने वाले पोलजी की डेयरी व जायण गांवों को शामिल किए जाने के खिलाफ ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर आपत्ति दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि भोपा से पोलजी की डेयरी व जायण की दूरी क्रमश: 13 और 15 किमी की दूरी पर है जबकि भू से उक्त गांवों की दूरी क्रमश: 3 व 5 किमी ही है। इसी तरह से कीता के गांव केशवनगर को वर्तमान में नवसृजित भोपा में पुनर्गठित किया गया है, जबकि उक्त गांव वर्ष 2011 में गैर आबाद था। वर्तमान में प्रशासन ने की इस गांव की आबादी 226 बताई है, जो कल्पित है। ग्रामीण गफूर खां, जानू खां, लधू खां, अमले खां, अनवर खां आदि ने पोलजी की डेयरी व जायण गांवों को पूर्ववत भोपा में रखने की मांग की है।br br


User: Patrika

Views: 101.8K

Uploaded: 2025-05-05

Duration: 01:22

Your Page Title