Watch Video: जैसलमेर में 4 दिन में ही 13 डिग्री कम हो गया पारा

Watch Video: जैसलमेर में 4 दिन में ही 13 डिग्री कम हो गया पारा

केवल चार दिन पहले जो जैसलमेर किसी तंदूर की भांति प्रचंड गर्मी के ताप से झुलस रहा था, वहां पश्चिमी विक्षोभ के पारिस्थितिकी तंत्र की वजह से शीतल हवा के झोंकों का दौर चल रहा है। मौसम में आए इस तरह के बदलाव से गर्मी का सितम एकदम से कम हो गया है। मौसम विभाग ने सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 33.9 और न्यूनतम 21.2 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया, जो महज एक दिन पहले रविवार को क्रमश: 39.6 और 23.2 डिग्री था। इस तरह से एक ही दिन में अधिकतम पारे में 5.7 डिग्री की कमी आ गई। मई महीने के शुरुआती दिवस 1 मई को यह अब तक के सर्वोच्च स्तर 46.


User: Patrika

Views: 124

Uploaded: 2025-05-05

Duration: 00:19

Your Page Title