Ahmedabad में Waqf Board के साथ धांधली करने वाले के ठिकानों पर ED की रेड

Ahmedabad में Waqf Board के साथ धांधली करने वाले के ठिकानों पर ED की रेड

अहमदाबाद ( गुजरात ) – अहमदाबाद नगर निगम, वक्फ बोर्ड और किराएदारों के साथ 100 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोपियों को अहमदाबाद की गायकवाड़ हवेली पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की। गायकवाड़ हवेली पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने वक्फ बोर्ड द्वारा ट्रस्टी नियुक्त नहीं किए जाने के बावजूद कथित तौर पर ट्रस्ट की संपत्तियों में रहने वाले किराएदारों और बोर्ड के स्वामित्व वाली और अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) को दी गई जमीन पर काम करने वाले दुकानदारों से किराया वसूल करने के बाद उसे न तो ट्रस्ट के खाते में जमा किया और न ही निगम के पास। इस मामले में पुलिस ने तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। इसी क्रम में आज ईडी ने भी आरोपियों के 9 ठिकानों पर आज सुबह ही छापेमारी कर दी है। इस दौरान पुलिस अधिकारी ने बताया कि ईडी की रेड में कुल 78 पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में अलग-अलग टीम बनाकर दिया गया है। ईडी की रेड 9 अलग-अलग जगहों पर की गई है।br br #Ahmedabad #Gujarat #WaqfBoard #EDRaid


User: IANS INDIA

Views: 102

Uploaded: 2025-05-06

Duration: 03:14

Your Page Title