Bihar के कलाकार ने पीपल के पत्ते पर बनाई PM Modi और सैनिकों की कलाकृति

Bihar के कलाकार ने पीपल के पत्ते पर बनाई PM Modi और सैनिकों की कलाकृति

बिहार: भारत के ऑपरेशन सिंदूर से जहां एक ओर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में दहशत का माहौल है, खलबली मची हुई है। वहीं भारत में इस ऑपरेशन के बाद से ही भारतीय सेना के साथ पूरा देश खड़ा दिखाई दे रहा है। बिहार के कलाकार मधुरेंद्र ने पीपल के पत्ते पर पीएम मोदी की तस्वीर उकेरकर लिखा है ‘थैंक्यू मोदी जी’, इसके साथ ही उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर लिखकर भी सेना को सैल्यूट किया है। रेत कलाकार मधुरेंद्र ने अपनी अनोखी कला के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ आतंकवादियों के खिलाफ संघर्ष करते हुए भारतीय सैनिकों की तस्वीर पीपल के पत्ते पर बनाई है।br br #OperationSindoor #IndianArmy #PMModi #BiharArtist #PeepalLeafArt #Madhurendra #ThankYouModiJi #SandArt #Patriotism #SupportOurTroops


User: IANS INDIA

Views: 12

Uploaded: 2025-05-09

Duration: 01:06

Your Page Title