पानी सप्लाई नहीं होने से नाराज महिलाएं चढ़ीं पानी की टंकी पर

पानी सप्लाई नहीं होने से नाराज महिलाएं चढ़ीं पानी की टंकी पर

pआबूरोड (सिरोही): जिले के आबूरोड स्थित मानपुर हाउसिंग बोर्ड विकास समिति और महिलाओं ने जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया. समिति सचिव सत्यनारायण बैरवा ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से मानपुर हाउसिंग बोर्ड में पानी सप्लाई व्यवस्था लड़खड़ाई हुई है. जलदाय विभाग को अवगत कराने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ है. शुक्रवार शाम को महिलाओं ने पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया. इसकी सूचना पर तहसीलदार मगलाराम मीणा, नायब तहसीलदार, पटवारी रामाराम, शहर थाना एएसआई जगमालसिंह, जलदाय विभाग के एईएन मौके पर पहुंचे. तहसीलदार ने कर्मचारियों को नियमित सप्लाई के निर्देश दिए और लोगों का समझाइश कर मामला शांत करवाया. समिति आबूरोड के अध्यक्ष रामकिशोर प्रजापत ने बताया कि मानपुर हाउसिंग बोर्ड में पिछले कई दिनों से पानी सप्लाई व्यवस्था ठीक नहीं है. तीन बोरवेल होने पर भी पानी सप्लाई नहीं होने पर रोष व्याप्त है.


User: ETVBHARAT

Views: 2

Uploaded: 2025-05-09

Duration: 00:57

Your Page Title