नवलपुरा में शहीद जितेंद्र सिंह की मूर्ति का किया अनावरण... वीरता का देखें वीडियो...

नवलपुरा में शहीद जितेंद्र सिंह की मूर्ति का किया अनावरण... वीरता का देखें वीडियो...

br श्रद्धांजलि देकर शाहदत को किया नमनbr पिनानकोठीनारायणपुर (राजगढ़). क्षेत्र के नवलपुरा (मरोड़ कला) में शुक्रवार को अग्निवीर पैरा कमाण्डों शहीद जितेंद्र ङ्क्षसह तंवर की प्रथम पुण्यतिथि पर शुक्रवार को मूर्ति अनावरण हुआ। मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेमङ्क्षसह बाजौर ने कहा कि शहीदों को नमन करना चाहिए। जब भी स्मारक स्थल से गुजरे, इन्हें नमन अवश्य करें। br इससे पूर्व अतिथियों ने स्मारक स्थल पर मूर्ति का अनावरण किया। जय हिन्द और भारत माता के जयकारे लगाए। उपस्थित लोगों ने शहीद को पुष्पांजलि अर्पित किए। समारोह में राजपूत करणी सेना अध्यक्ष महिपाल ङ्क्षसह मकराना ने जोश भरे जयकारों के साथ युवकों में देश भक्ति का जोश भरा। विधायक मांगेलाल मीणा ने कहा कि शहीदों के प्रति सम्मान बनाए रखना चाहिए। भाजपा नेता बन्नाराम मीणा ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में अमर शहीद परिजनों व वीरांगनाओं का स्वागत किया गया। मंच का संचालन रेणु मिश्रा ने किया। समारोह के दौरान नवलपुरा वासियों ने शहीद जितेंद्र ङ्क्षसह नाम से राजकीय विद्यालय, श्याम गंगा से नवलपुरा स्मारक स्थल तक सडक़ बनाकर उसका नाम शहीद स्मारक सडक़ रखने आदि की मांगें रखी। जिस पर कल्याण बोर्ड अध्यक्ष ने सरकार से सभी मांग पूरी कराने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलवर डॉ.


User: Patrika

Views: 97

Uploaded: 2025-05-09

Duration: 00:31

Your Page Title