swm news: ऑटो टिपर की आवाज व पहिए थमे, अनदेखी का लगा ‘ब्रेक’

swm news: ऑटो टिपर की आवाज व पहिए थमे, अनदेखी का लगा ‘ब्रेक’

सवाईमाधोपुर.नगररिषद की अनदेखी से जिला मुख्यालय पर घर-घर कचरा उठाने वाले ऑटो टिपर की आवाज व पहिए थम गए है। इन दिनों नगरपरिषद के 24 में से 15 से अधिक ऑटो टिपर खराब पड़े है। इन पर नगरपरिषद की अनदेखी का ब्रेक लगा है। इससे घर-घर कचरे का उठाव नहीं हो रहा है। हालात यह है कि नगरपरिषद में लंबे समय से ऑटो टिपर खराब पड़े है। ऐसे में जिला मुख्यालय पर मानटाउन, आलनपुर, हाऊसिंग बोर्ड में गली-मोहल्लों में ऑटो टिपर ही नहीं पहुंच रहे है। मजबूरन लोगों को खाली भूखण्ड, लटिया नाले में या इधर-उधर ही कचरा डालना पड़ रहा है। br नगरपरिषद प्रशासन की अनदेखी से हर गली तक ऑटो टिपर नहीं पहुंच पा रहे है। जिला मुख्यालय पर राजनगर, केशव नगर, बाल मंदिर कॉलोनी, आलनपुर व पुराने शहर में लंबे समय से ऑटो टिपर बंद है। नियमित रूप से ऑटो टिपर नहीं पहुंचने से लोगों में रोष बना है। br एक दर्जन से अधिक खराब पड़े ऑटो टिपरbr जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय पर पूरे 60 वार्डों के लिए नगरपरिषद की ओर से 24 ऑटो टिपर लगा रखे है। लेकिन वर्तमान में 15 से अधिक ऑटो टिपर खराब पड़े है। इससे बजरिया मानटाउन, आलनपुर, हाऊसिंग बोर्ड, पुराने शहर में कचरे का उठाव नहीं हो पा रहा है। br तीन जेसीबी खराब पड़ीbr नगरपरिषद में वर्तमान तीन जेसीबी की खराब पड़ी है। इनमें दो जेसीबी करीब एक माह से जबकि तीसरी जेसीबी दो दिन से खराब पड़ी है। ऐसे में नगरपरिषद प्रशासन एक निजी जेसीबी के भरोसे है। इससे भी निर्धारित स्थानों से कचरे के ढेर नहीं उठाए जा रहे है। इसके अलावा चार में से एक ट्रैक्टर खराब पड़ा है। br br फैक्ट फाइल...br -जिला मुख्यालय पर कुल वार्ड-60br -कुल ऑटो टिपर-24br -वर्तमान में 15 से अधिक खराब पड़े ऑटो टिपरbr -मानटाउन व आलनपुर में ऑटो टिपर-18br -पुराने शहर में ऑटो टिपर-6br -नगरपरिषद में तीन जेसीबी खराब पड़ी।br - चार में से एक ट्रैक्टर खराब पड़ा। br br br इनका कहना है...


User: Patrika

Views: 175

Uploaded: 2025-05-11

Duration: 00:16

Your Page Title