ऊटी डॉग शो का आयोजन, देशी-विदेश समेत 450 से ज्यादा कुत्तों ने लिया हिस्सा

ऊटी डॉग शो का आयोजन, देशी-विदेश समेत 450 से ज्यादा कुत्तों ने लिया हिस्सा

pऊटी डॉग शो में प्रदर्शित किए गए. ऊटी में साउथ इंडिया केनेल क्लब द्वारा आयोजित वार्षिक डॉग शो में 450 से ज्यादा कुत्तों ने भाग लिया, जिसमें जर्मन शेफर्ड, लंबे और पतले शिकारी कुत्ते और छोटे चिहुआहुआ...सभी आकार, रंग और नस्ल के कुत्ते शामिल थें. देशभर से आए डॉग लवर्स ने अपने कुत्तों का प्रदर्शन किया और दर्शकों ने विदेशी और देसी नस्लों को देखने का आनंद लिया. डॉग शो में आज्ञाकारिता और चपलता प्रदर्शन भी हुए. ये कार्यक्रम डॉग लवर्स और पर्यटकों दोनों के लिए यादगार अनुभव रहा. तीन दिवसीय कार्यक्रम 11 मई को पुरस्कार वितरण के साथ समाप्त हुआ.


User: ETVBHARAT

Views: 4

Uploaded: 2025-05-11

Duration: 02:04

Your Page Title