डिफेंस एक्सपर्ट जी जे सिंह ने बताया कैसे भारत के सामने घुटनों पर आया पाकिस्तान

डिफेंस एक्सपर्ट जी जे सिंह ने बताया कैसे भारत के सामने घुटनों पर आया पाकिस्तान

बेंगलुरु, कर्नाटक: डिफेंस एक्सपर्ट जी जे सिंह ने भारतीय सेना की पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की तारीफ करते हुए कहा कि पाकिस्तान अब घुटनों पर आ गया है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना के लिए झटका था कि अगर भारत ने पाक की कमांड कंट्रोल सेंटर जहां से वो न्यूक्लियर आर्सेनल को कंट्रोल करता है, उसे तबाह कर दिया तो पाकिस्तान का क्या होगा?br जी जे सिंह ने कहा, “हमने पाकिस्तान को बहुत बड़ा मैसेज दे दिया है कि तुम बाज आजाओ नहीं तो फिर हमारी कार्रवाई होगी, जैसे पीएम ने कहा कि हम गोली का जवाब गोले से देंगे। पाकिस्तान जो घुटनों पर आया है वो इसलिए क्योंकि पाकिस्तान इस बात को समझ गया है। पाकिस्तान पर हमारी स्ट्राइक जो हुई, खासकर चकलाला एयरबेस के ऊपर, जब हमने इस बेस को बर्बाद किया, तो उससे पाकिस्तान का एयर हेडक्वार्टर हिल गया क्योंकि इस एयरबेस के साथ स्ट्रैटेजिक प्लान डिवीजन पर असर पड़ा क्योंकि ये उनके हथियारों को कंट्रोल करता है। तो ये पाकिस्तानी सेना के लिए हैरतअंगेज था कि अगर भारत ने पाक की कमांड कंट्रोल सेंटर जहां से वो न्यूक्लियर आर्सेनल को कंट्रोल करता है, उसे तबाह कर दिया तो पाकिस्तान का क्या होगा? ऑपरेशन सिंदूर खत्म नही हुआ है, मैसेज पूरी तरह साफ है और सेना मुस्तैद है”br br #IndianArmy #ChaklalaAirbase #OperationSindoor


User: IANS INDIA

Views: 3

Uploaded: 2025-05-12

Duration: 06:53

Your Page Title