Ceasefire के बाद Mata Vaishno Devi Dham में शांति, स्थानीय लोगों ने टूरिस्टों से की आने की अपील

Ceasefire के बाद Mata Vaishno Devi Dham में शांति, स्थानीय लोगों ने टूरिस्टों से की आने की अपील

कटरा, जम्मू कश्मीर: भारत-पाकिस्तान में सीजफायर का ऐलान होने के बाद स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने लगी है। वैष्णो देवी धाम कटरा के अंदर शांति का माहौल है। स्थिति पहले से सामान्य है। कटरा की जनता, दुकानदार और ऑटो चालकों का कहना है कि सबकुछ नॉर्मल है यहां कोई क्रॉस फायरिंग या शेलिंग नहीं हुई है। माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए हर कोई आ सकता है यहां सबकुछ खुला हुआ है। इंडियन आर्मी हमारा साथ दे रही है। हालाकि दुकानदारों का यह भी कहना है कि तनाव से पहले हर रोज यहां तीस-पैंतीस हजार श्रद्धालु आते थे जो अब 500-600 हो चुके हैं। भारत-पाकिस्तान तनाव से यहां के टूरिज्म को काफी नुकसान पहुंचा है।br br #IndiaPakistanCeasefire, #IndiaPakistanTension, #MataViashnoDeviDham, #IndianArmy, #Katra, #JammuKashmir, #India


User: IANS INDIA

Views: 137

Uploaded: 2025-05-12

Duration: 08:46