BJP नेता Gourav Vallabh ने Operation Sindoor को लेकर Congress को लताड़ा

BJP नेता Gourav Vallabh ने Operation Sindoor को लेकर Congress को लताड़ा

गुरुग्राम, हरियाणा: बीजेपी नेता गौरव वल्लभ ने IANS से बातचीत के दौरान कर्नाटक के विधायक कोथुर मंजूनाथ सिंह के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि मंजूनाथ को सलाह है कि पाकिस्तान के चैनल ज्यादा मत देखा करो। जो लोग पाकिस्तानी टीवी चैनल देखते हैं ऐसे लोग ही इस तरह की बातें करते हैं। कर्नाटक के विधायक पाकिस्तान के चैनल देखते हैं। वहां की मीडिया और सेना की बात सुनते हैं। भारतीय सेना ने जब प्रेस वार्ता में बताया कि हमने 100 से ज्यादा आतंकवादी मार गिराया है। जिनमें से 4 से 5 ग्लोबल मोस्ट वांटेड की लिस्ट में थे। अजहर मसूद कह रहा है कि भगवान उसको भी उठा लेता। क्योंकि भारतीय सेना ने उसका पूरा परिवार खत्म कर दिया। लेकिन मंजूनाथ जैसे लोग खाते देश का हैं गाते पाकिस्तान की हैं। भारत की सेना कह रही है की हमने 9 आतंकी ठिकानों को मार गिराया है लेकिन कांग्रेस नेताओं को भारतीय सेना पर भरोसा नहीं है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के पहलगाम हमले को वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान की करतूत दिखाने के फैसले को लेकर भी उन्होंने कहा है कि ये पीएम नरेंद्र मोदी का सराहनीय कदम है अच्छी पहल है। जब देश की अलग-अलग पार्टियों के सांसद का प्रतिनिधिमंडल अलग-अलग देश में जाकर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों की करतूत बताएगा तो सभी को पाकिस्तान का असली चेहरा दिखाई देगा। आतंकवादियों ने पहलगाम में किस तरह से लोगों का धर्म पूछ-पूछ कर हत्या की है ये बात जब भारत के लोग अंतर्राष्ट्रीय पटल पर बताएंगे तो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की स्थिति और भी ज्यादा मजबूत होगी। और भारत जब अपनी जवाबी कार्रवाई के बारे में बताएगा तो विश्व को पाकिस्तान के बारे में पता चलेगा। br br #gauravvallabh #pahalgamattack #pmmodi #kothurmanjunath #bjp


User: IANS INDIA

Views: 26

Uploaded: 2025-05-16

Duration: 02:29

Your Page Title