पुलिस कमिश्नरेट की स्निफर डॉग जेबा का निधन, दिया गार्ड ऑफ ऑनर, हवाई फायर भी किए

पुलिस कमिश्नरेट की स्निफर डॉग जेबा का निधन, दिया गार्ड ऑफ ऑनर, हवाई फायर भी किए

pजोधपुर: हत्या, लूट जैसे संगीन अपराध और विस्फोटक का पता लगाने में पुलिस का बराबर साथ उनके प्रशिक्षित डॉग देते हैं. ऐसे ही जोधपुर पुलिस का करीब साढ़े आठ साल से साथ देने वाली स्निफर डॉग जेबा का शुक्रवार को निधन हो गया. शनिवार को पुलिस लाइन में अंतिम सलामी देकर सम्मानपूर्वक उसका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे. लाईन के एएसपी सुभाष चौधरी ने बताया कि जेबा लंबे समय से पुलिस परिवार के सदस्य के रूप में कार्यरत थी. उसने कई बड़े मामलों में पुलिस का सहयोग किया, जिससे अपराधी पकड़े गए. पुलिस का परिवार का सदस्य होने से उसका सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार किया गया. उल्लेखनीय है कि जेबा पुलिस के साथ हर उस मौके पर नजर आती थी, जब कोई वीवीआईपी का मूवमेंट होता था. उसके निरीक्षण के बाद ही सिक्योरिटी क्लिरिएंस मिलता था. उसके अंतिम संस्कार पर पुलिस ने गार्ड आफ आनर देते हुए तीन बार हवाई फायर भी किया. बंदूकें झुका कर मौन भी रखा. स्निफर जेबा बीडीडीएस स्क्वार्ड में कार्यरत थी.


User: ETVBHARAT

Views: 63

Uploaded: 2025-05-17

Duration: 01:33

Your Page Title